एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी । आज माध्यमिक विद्यालय खीरी टाउन में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया गया। नोडल अधिकारी जगदीश प्रसाद (नगर पंचायत खीरी) की देश रेख में कोरॉना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पारदर्शिता के साथ शांति पूर्ण माहोल में अभिआवकों ने सर्व सम्मति से अभिभावकों में डॉ नज़र अंसारी को समिति का अध्यक्ष चुना। कार्यक्रम में सैकड़ों अभिभावकों को नोडल अधिकारी ने समिति की महत्ता और गठन कि आवश्यकता तथा चयन के नियम विधिवत अभिभावकों को बताया तत्पश्चात अभिभावकों ने सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद के लिए डॉ नज़र अंसारी के नाम कि घोषणा की ।डॉ नज़र अंसारी के अष्यक्ष बनने पर स्कूल के टीचिंग स्टाफ ने खुशी जाहिर की।