एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। कोरोना काल में पात्र अधिवक्ताओं को बार काउंसिल ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश ₹ 1656610.80 की आर्थिक मदद करेगा। यह जानकारी देते हुए काउंसिल के सदस्य व पूर्व चेयरमैन लखीमपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि सीतापुर को 10 लाख, हरदोई को 10 लाख, पीलीभीत को 8 लाख व शाहजहांपुर के वकीलों को 10 लाख की मदद की जा रही है। अधिवक्ता संघ पुस्तकालयों को भी काउंसिल से मदद मिलेगी।