एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। बर्ड फ्लू को लेकर जिले में अलर्ट है। दुधवा टाइगर रिजर्व को भी शासन ने अलर्ट किया है। डीडी दुधवा टाइगर रिजर्व मनोज सोनकर ने इसकी जानकारी दी। सोनकर ने बताया कि जलभराव वाले स्थानों पर पार्क कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है। पार्क में 450 प्रजाति की बर्ड्स हैं। इनके व्यवहार पर नजर है। अगर बर्ड्स अचानक मरती है तो कर्मचारी कंट्रोल रूम को सूचना देगा । मृत्यु की दशा में बर्ड पीएम के लिए भोपाल भेजी जाएगी । पूरे अमले को अलर्ट कर दिया गया है ।