एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनांथ, लखीमपुर खीरी। तहसील गोला क्षेत्र के गांव कपरहा मे रात को रुक-रुक कर हाे रही बारिश के चलते एक किसान के मकान की कच्ची दीवार गिर जाने से खाने-पीने के सामान सहित गृहस्थी का सारा सामान तहस-नहस हो गया,गनीमत यह रही कि किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
प्रातः ग्राम प्रधान ने मौका मुआयना कर क्षेत्रीय लेखपाल को घटना की सूचना दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कपरहा में गांव के अन्दर कच्चा मकान बना कर रह रहे श्याम विहारी शर्मा पुत्र छोटकऊ का कल 18/19 की रात हो रही लगातार बारिश से कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर गयी जिससे उनके घर में रखा राशन गेहूं, चावल व अन्य सामान बक्सा, चारपाई, साईकिल, आंटा, चावल,आदि दीवार के नीचे दब गया।
सूचना पाकर पहुंचे ग्राम प्रधान नीरज शुक्ला ने क्षेत्रीय लेखपाल को फोन कर अतिशीघ्र ही मुआवजा दिलाये जाने की बात कही है।