विशिष्ट आवश्यकता के बच्चों की परवरिश व शिक्षण पुनीत कार्य : डीएम
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी 23 फरवरी 2021। मंगलवार को सर्व शिक्षा अभियान-समेकित शिक्षा के तहत एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप, प्राथमिक विद्यालय महाराजनगर के परिसर में एलिम्को के सहयोग से विशिष्ट आवश्यकता वाले 395 दिव्यांग बच्चों हेतु उपकरण का वितरण हुआ।
उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने सीडीओ अरविंद सिंह के साथ दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने शिविर की आवश्यकता व प्रासंगिकता पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन परिषदीय विद्यालय के शिक्षक आशीष श्रीवास्तव ने किया।
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। इन बच्चों की परवरिश व शिक्षण बड़ा व पुनीत कार्य है। सरकार की मंशा के अनुरूप सभी गुरुजन व अनुदेशक इन्हें पूरी निष्ठा व लगन से शिक्षित कर रहे। एलिम्को की सहायता-योगदान से कम दरों पर बेहतर उपकरण मुहैया हुए।
सीडीओ अरविंद सिंह ने कहा कि विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को विशेष उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं। इन उपकरणों को बड़े ही सलीके से उपयोग करें। उन्होंने कहा कि यह बच्चे उन्नति करें व ईश्वर उन्हें प्रगति के मार्ग प्रशस्त करे। ऐसी कामना है।
*वितरित उपकरणों का विवरण* :
ट्राई साइकिल-44, वैशाखी-08, व्हीलचेयर बडी-69, व्हीलचेयर छोटी-10, सीपी चेयर-07, एमआर किट-92, कान की मशीन-222, ब्रेल किट-39, स्मार्ट केन-29, डीजी प्लेयर-05, रोलेटर-12 व एडीएल किट-06।
*इनकी रही मौजूदगी*
सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी गिरजा शंकर पांडे, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) माला श्रीवास्तव, एलिम्को प्रतिनिधि ऑडियोलॉजिस्ट मनोज कुमार व नीरज कुमार , समेकित टीम के फिजियोलॉजिस्ट निखिल आर्य, स्पेशल टीचर प्रहलाद कुमार, विवेक त्रिपाठी, संजय यादव, प्रेमपाल, कामिनी सहित काफी संख्या में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चे एवं उनके अभिभावक मौजूद रहे।