एन .के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। विद्यार्थीशाखा के स्वयंसेवक ये बच्चे वनिशा व विशेष आनन्द ने जेब खर्च से बचाकर ₹ 2100- 2100 की समर्पण धनराशि श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिये प्रदान की है। वनिशा एक ऑरिगॉमी शिल्पकार हैं। वह प्रधानमंत्री मोदी से उन्हें विभिन्न सुझावों के साथ पत्र व्यवहार के माध्यम से सम्पर्क में रहती हैं। प्रधानमंत्री मोदी वनिशा व उनके द्वारा भेजी कलाकृतियों का ज़िक्र अपनी पोस्ट्स में भी करते रहे हैं।
