बी.के.ओझा
मनकापुर ,गोण्डा।मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक भट्ठा मालिक से मोबाइल फोन पर पांच लाख रूपये की रंगदारी की मांग की है पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के ऊपर मुकदमा किया दर्ज कर मोबाइल फोन नम्बर से जांच शुरू की है।
थाना कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के अन्तर्गत दिनकरपुर निवासी भट्ठा मालिक संदीप सिंह से उनके मोबाइल फोन पर अनजान व्यक्ति ने 5 लाख रूपये की मांग करते हुए धमकी दी है। किया मांग । बताते चलें कि संदीप सिंह भटठा व्यवसायी को 12/02/2021को सुबह 9बजे मोबाइल पर किसी अन्जान ब्यक्ति का फोन आया।और फोन पर 5 लाख रूपये का मांग किया और बताया कि अगर रूपया नही तो जान हाथ धोना पड़ेगा ।जिसकी सूचना उनके द्वारा कोतवाली देते समय थाने पर फिर फोन आया कि पैसे लेकर आये कि नही संदीप ने बताया कि हम आ गये हैं बताओ कहा पर आयें उसके बताये हुए स्थान पर संदीप सिंह पहुंचे लेकिन वहां पर धमकी देने वाला ब्यक्ति नही मिला।
भट्ठा मालिक संदीप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रंगदारी और धमकी देने का मामला पंजीकृत कर जांच शुरू किया है ।