एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर के बेसिक स्कूल मिश्राना में एक बोर्ड पर चार मोबाइल नम्बर पेंट है। इसमें एमडीएम व एमएसए का नम्वर नौ अंको का पेंट है। एमएसए न कोई पद है न कोई योजना है। यू ईआरसी को आम नागरिक कैसे समझ सकता है। यह हिंदी में भी लिखा जा सकता है। चारो पद या योजनाएं हिंदी में होती तो नागरिक अच्छी तरह समझ लेते।