पंं.श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा)। भारत पुनः विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है संत समाज का इसमें अहम योगदान है धर्म के विकास से ही देश का विकास संभव है उक्त बातें अंतर्राष्ट्रीय साधु सुधा आश्रम उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष स्वामी हरेंद्र मुनि ने अयोध्या से छपिया धाम मंदिर के जाते समय खंडवा ग्राम सभा में उपस्थित लोगों को बताया स्वामी हरी मुनि उदासीन आश्रम के संत हैं महामंडलेश्वर स्वामी हरि प्रकाश जी महाराज तथा अयोध्या धाम में इन्होंने अपना डेरा जमा रखा है यह अयोध्या से छपिया धाम मंदिर का भगवान ग्यान घन श्याम के दर्शन के लिए जाते समय खंडवा ग्राम सभा में रहने वाले शिक्षक समाजसेवी ओम प्रकाश तिवारी ने संत समाज के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष स्वामी हरिओम मुनि का स्वागत किया स्वागत से अभिभूत हरेंद्र मुनि ने बताया कि भारत विश्व गुरु बनने के लिए पुनः अग्रसर है धर्म के कार्य होने से आम जनमानस सुखद स्थिति को प्राप्त होता है ईश्वर का भजन व संध्या करने से शांति मिलती है इस मौके पर ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव गंगाराम यादव नकुल आनंद दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे सभी ने संत समाज के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी हरेंद्र मुनि से आशीर्वाद लिया।