एन.के .मिश्रा
लखीमपुर खीरी।बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत खीरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 03 बालिकाओं का रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन” हेतु 15 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि खीरी पुलिस व चाइल्ड केयर हेल्पलाइन की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, सार्वजनिक चौराहो, सिनेमा घरों आदि के आस-पास बाल भिक्षावृत्ति के रोकथाम हेतु अभियान चलाकर 03 बालिकाओं को रेस्क्यू किया गया । बाल कल्याण समिति खीरी के समक्ष फार्म नंबर 17 भरकर प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की गई।इसके साथ ही टीम द्वारा बाल भिक्षावृति के रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। टीम के सदस्यों मेंपान सिंह- प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू आरक्षी आशीष सिंह चौहान, एएचटीयू आरक्षी अनुभव पांडेय, एएचटीयू आरक्षी राजेश यादव एएचटीयू महिला आरक्षी सुधा, महिला थाना महिला आरक्षी निधि, महिला थाना महिला आरक्षी प्रीति चाइल्ड केयर टीम लखीमपुर खीरी शामिल थीं।