एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।नगर पंचायत की करोड़ो की भूमि भूमि गाटा सं 671 जो कि आबादी में दर्ज है। कस्बे के ही निवासी जिसे भाजपा के एक कद्दावर नेता का संरक्षण प्राप्त है कब्जा कर रहा है।नगर पंचायत के विरोध के बावजूद कानूनगो , लेखपाल व खीरी पुलिस मौजूद होकर कब्जा करा रही है ।राजस्व विभाग 1980 के पूर्व की ग्राम सभा द्वारा दी गई रसीद का हवाला दे रहा है।
जब कि 1955 में हुआ था नगर पंचायत का गठन ।
सारे उच्चाधिकारियों के आगे नगर पंचायत ने लगाई गुहार फिर निर्माण नही रूका।