एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज,गोण्डा । पेंड काटने को लेकर पुलिस द्वारा धन उगाही का आडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार देर रात करनैलगंज कोतवाल व दीवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दीवान द्वारा बड़े साहब यानी कोतवाल के लिए पैसा मांगने का ऑडियो शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा। हालांकि यह आडियो शोशल मीडिया पर वायरल भी है।
आडियो वायरल का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच एएसपी को सौंपी थी। शुक्रवार को ही मामले की जांच भी हुई और जांच रिपोर्ट में कोतवाल और सिपाही दोषी पाए गए हैं। करनैलगंज में पेड़ काटने के मामले को लेकर पुलिस द्वारा पैसा मांगने का ऑडियो वायरल का मामला सामने आने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है। एएसपी द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी ने कोतवाल करनैलगंज राजनाथ सिंह एवं हेड कांस्टेबल शौकत अली को निलंबित कर दिया।
आडियो में हेड कांस्टेबल द्वारा पांच हजार रुपए लेने के बाद बड़े साहब यानी कोतवाल के न मानने तथा और पैसा मांगे जाने की बात कही जा रही है। ऑडियो में बात करने वाले युवक से भी पूछतांछ हुई है। जिसके बाद कोतवाल व हेड कांस्टेबल के निलंबन की कार्रवाई हुई है।