एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। बिजली विभाग ने करनैलगंज नगर में बिजली बिल के बकाए की वसूली के लिए एक कैंप लगाया। जिसमें 70 बकायेदारों से साढे तीन लाख रुपए की वसूली की गई और बकाया अदा न करने पर 20 लोगों के कनेक्शन काटे गए।
विद्युत उपखंड अधिकारी एसके वर्मा ने बताया कि करनैलगंज नगर में बकायेदारों की सूची बनाकर अवर अभियंता आरिफ खान व लिपिक देवेंद्र सिंह एवं बिजली कर्मियों को लगाकर कैंप में गड़बड़ बिजली बिलों को सही करने और बकाया रकम जमा कराने का प्रयास किया गया। जिसमें 70 उपभोक्ताओं से साढ़े तीन लाख रुपये लगभग वसूला गया। 20 बिलें गड़बड़ पाई गई जिनको सही किया गया और 20 लोगों ने पैसा नहीं जमा किया इसके एवज में उनके कनेक्शन काट दिए गए हैं।
जो पैसा जमा करने पर एक जोड़ा जाएगा। उपखंड अधिकारी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में बिजली के बकाया अधिक है वहां कैंप लगाने की व्यवस्था की गई है और गड़बड़ बिजली बिल को ठीक कराने के साथ-साथ बकाया रकम जमा कराने की कार्रवाई की जा रही है। जिनके द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जाएगा उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।