एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली परिसर में क्षेत्र के डीजे संचालकों की एक बैठक बुलाई गई जिसमें बिना अनुमति डीजे बजाने या बुक करने पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए सावधानी पूर्वक डीजे का संचालन करने की बात पर जोर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक मनीष जाट ने कोतवाली क्षेत्र के समस्त डीजे संचालकों को बुलाकर थाना परिसर में एक गोष्टी की की गई। तथा मौजूद स्थित को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा जारी आदेश व उच्च अधिकारियों के निर्देश से अवगत कराया गया।
डीजे संचालकों को बताते हुए कोतवाल ने बताया कि बिना अनुमति के किसी भी प्रोग्राम में डीजे नही बजेगा। यदि ऐसा पाया जाता है तो डीजे जब्त करने के साथ ही संचालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।