एन.के.मिश्रा
मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।करौना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मोहम्मदी उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने एक भेंटवार्ता में बताया कि सभी जनता को इसकी रोकथाम और बचाव के लिऐ उचित कदम उठाना चाहिऐ,देश में बडी तेजी के साथ करौना फिर से पैर पसार रहा है ,जो एक चिंता का विषय है,जिसकी रोकथाम बेहद जरूरी है,उन्होंने कहा 45 वर्ष के सभी नागरिक करौना वैक्सीन के टीके जरूर लगवाएं वही पंचायत चुनाव भी इसी माह में होने हैं,सभी संभावित प्रत्याशी कोरोना वैक्सीन के टीके जरूर लगवा लें जो प्रत्याशी बगैर मास्क के अपना पर्चा दाखिल करने जाएंगे उनका पर्चा दाखिल नहीं किया जाएगा ,वही 45 साल की उम्र वाले लोग कोरोना वैक्सीन के टीके जरूर लगवा लें जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी और पसगवा में लगातार लगाए जा रहे हैं, उन्होंने बताया न्याय पंचायत स्तर पर प्रधान ,पूर्व प्रधान, प्रत्याशी और कोटेदार की बैठक करोना के लेकर प्रतिदिन विकासखंड में आयोजित की जाएगी तथा इन के माध्यम से ग्रामीण स्तर तक कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिऐ जागरूक करने का काम किया जाएगा इसमें सभी का सहयोग बेहद जरूरी है।