पंं. श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज,गोण्डा । नवाबगंज थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में हरे पेड़ौ पर चल रहा आरा सैकड़ों पेड़ सागवान के ठेकेदार के द्वारा कटवा दिया गया है जब इस हरे पेड़ काटने के बाबत ठेकेदार कुलदीप पांडे से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि सबको पैसा देकर कटवाते हैं परमिट लिया है पर परमिट दिखाये नहीं जब इन पेड़ों के कटान के बारे में वनदरोगा अरुण कुमार तिवारी से बात की गयी तो उन्होंने इंकार किया तथा पेड़ों के कटान देखने की बात कही है ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में हरे सागवान के पेड़ बिना परमिट के कटाये जा रहे हो गांव के लोगों की मानें तो दो दिन से हरे पेड़ों की कटान चल रही है जब इस कटान के बारे में ठेकेदार कुलदीप पांडे से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि हमने वन विभाग पुलिस सबको पैसा दिया है परमिट है पर जब परमिट की मांग की गयी तो वह दिखा नहीं सके इस हरे पेड़ काटने के समबन्ध में जब वनदरोगा टिकरी अरुण कुमार तिवारी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी विभाग को नहीं है अभी देखकर कारवाई कर रहा हूं।