कंपोजिट विद्यालय कटराबाजार में छात्रा नेहा पाण्डेय को स्वेटर उपलब्ध कराते भाजपा जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी व अन्य
स्कूल के छात्रों व शिक्षकोंं को संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष
मणिकांंत तिवारी
कटरा बाजार।बुधवार को स्वेटर वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि सूर्य नारायण तिवारी ने कहा कि हमने भी परिषदीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की है।सरकारी स्कूलों के छात्र क्या नहीं बन सकते है।सरकारी विभागों में उच्च पदों पर विराजमान अधिकतर अधिकारी परिषदीय स्कूलों में ही पढे है। यह विचार बुधवार को कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी ने छात्रों से कही।

उन्होंने कहा सरकार छात्रों की सुविधाओं के लिए कृत संकल्पित है।ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भवानीभीख शुक्ल ने कहा क्षेत्र के साठ प्रतिशत परिषदीय स्कूल योगी सरकार में बदल गये हैं।जिला पंचायत सदस्य अर्जुन प्रसाद तिवारी ने कहा कि योगी सरकार ने शिक्षा ब्यवस्था में परिवर्तन करते शैक्षिक स्तर को सुधारने में सराहनीय कदम उठाया है।कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल झा ने कहा हम क्षेत्र के प्रत्येक स्कूल को उन्नत बनायेंगे।

अनिल झा ने बताया कि जिलाध्यक्ष ने दो सौ से अधिक छात्रों को स्वेटर उपलब्ध कराया है।स्कूल के शिक्षक माया देवी,रवि यादव व अरुण सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भेट किया।स्कूल की छात्रा काजल शुक्ला ने अपनी सहेलियों के साथ गीत व सामूहिक योगा प्रस्तुत कर समा बांध दिया।स्वेटर वितरण कार्यक्रम में एसपी तिवारी,प्रभाकर वर्मा, इंद्रजीत दुबे,अजहर आलम, अनीता,नीलम,अर्चना, राम आसरे,रवि तिवारी, शरद शुक्ल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
