एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। भाजपा के बूथ प्रभारी सहित दो दर्जन लोगों ने करनैलगंज तहसील में सोमवार को अनशन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि करनैलगंज तहसील में तैनात नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता भ्रष्टाचार के कई मामलों में लिप्त हैं। जिनका स्थानांतरण राजस्व परिषद द्वारा एक वर्ष पूर्व में किया जा चुका है। मगर वे रिलीव नहीं हो रहे हैं। अनशन कारियों का कहना है कि तहसील के ग्राम भैसहा थाना कौड़िया में एक सार्वजनिक सरकारी मार्ग जिसपर ग्रामीणों का आवागमन होता है। उसके चिन्हांकन के लिए उपजिलाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया जिसपर अवरुद्ध मार्ग खोलवाया गया। कुछ लोगों ने नायब तहसीलदार की शह पर पुनः मार्ग अवरुद्ध कर दिया। अब रास्ता खुलवाने के लिए नायब तहसीलदार हीलाहवाली कर रहे हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि नायब तहसीलदार का तत्काल स्थानांतरण किया जाय तथा रास्ते को खुलवाया जाय। ज्ञापन में दो दर्जन ग्रामीणों के हस्ताक्षर है। जिसमें आनंद शुक्ला, घनश्याम शुक्ला, राम कुमार मिश्रा, लल्लन पाल, विनय कुमार, भोले शंकर तिवारी, कालिका प्रसाद, विजय कुमार चौबे, अंगद चौबे, गोकुल प्रसाद, तुलसीराम यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।