एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। नगर के विवेकानंद विद्यालय में मंगलवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित वृतांत पर लोगों को एक साथ चलने व पार्टी की मुख्यधारा में लोगों को जोड़ने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री अवध प्रदुम्मन का सम्बोधन हुआ। उन्होंने कहा कि पार्टी की सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को जनता तक पहुंचाने का एक लक्ष्य बनाना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय गुप्ता मंडल अध्यक्ष ने किए तथा संचालन कनहैया लाल वर्मा ने किया। जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, पीयूष मिश्रा, राकेश तिवारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कृष्ण गोपाल वैश्य, बृजेश शर्मा, लक्ष्मी चन्द्र, अशोक जैन, श्री नारायण, श्री राम सोनी, मुकेश कुमार वैश्य, अर्चित पांडेय, श्याम किशोर, रंजीत सिंह, राम कुमार, नरेंद्र सोनी, विशाल वैश्य, दुःख हरन सिंह, माता प्रसाद, वीरेंद्र तिवारी, जगदीश्वरानन्द, क्षेमेशवर पाठक आदि सेक्टर प्रभारी, संयोजक , बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।