एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। ग्राम पंचायत बेहटा में राज्यमंत्री डॉ0 हीरा ठाकुर नें गरीबों को कम्बल वितरण का आयोजन किया।
राज्यमंत्री नें अपने फार्म हाऊस पर कम्बल वितरण कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जनहित में तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान योजना से जो लाभ किसानों को हो रहा है वह अतुलनीय है तथा महिलाओं के हित में चलाई जा रही उज्वला योजना से भी महिलाओं को सम्मान देने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। इस मौके पर तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि करीब के 150 कम्बल वितरित किए गए हैं। जो शेष लाभार्थी बचे हैं, उन्हें 14 जनवरी को कम्बल वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार ओमप्रकाश मिश्रा, कानूनगो बदन सिंह यादव, सतीस मिश्रा, लेखपाल कमाल अहमद, हरिवंश प्रधान, पूर्व प्रधान बाबूराम, संतोष ठाकुर, कौशल सिंह, इसरार मोहम्मद, दुर्गा प्रसाद, यदुनाथ वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, किशोरी लाल वर्मा, सहित तमाम ग्रामीण व किसान मौजूद रहे।