एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। थाना निघासन के ढखेरवा नानकार के मजरा नवाजे पुरवा निवासी भाजपा सेक्टर संयोजक सोबरन ने पढुआ पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया है। बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, विधायक निघासन शशांक वर्मा आदि ने एसपी से आरोपी चौकी प्रभारी डीडी सिद्धार्थ, प्रधान आरक्षी मनोज तिवारी, आरक्षी मोहित कुमार के विरूद्ध तत्काल कार्यवाई की मांग की है। एसपी विजय ढुल ने पूरे मामले की जांच सीओ निघासन को सौंपी थी। एसपी ने आज दरोगा, प्रधान आरक्षी व आरक्षी तीनो को निलंबित कर दिया है।