एन.के.मिश्रा
पलियाकलां (लखीमपुर खीरी )। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की दृष्टि से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के हेतु पलिया और बिजुआ ब्लॉक के बीएलओ को उप जिलाधिकारी पलिया डॉक्टर अमरेश कुमार व पलिया तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षण देने के साथ ही साथ उनको स्टेशनरी भी वितरित की गई जिसमें क ई फार्म इसमें प्रपत्र संख्या 12, 13, 14 आदि है सभी कागजातों दिए गए तेज सिंह तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने बताया यह मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 अक्टूबर से डोर टू डोर चलेगा । मतदाता के नाम बढ़ने हैं या घटने है या परिवर्तन होना है इसके लिए अलग से सभी प्रकार के प्रपत्र उपलब्ध रहेंगे। प्रशिक्षण में 137 बीएलओ को प्रशिक्षित कर स्टेशनरी भी दी गयी।