एन.के.मिश्रा
धौरहरा,लखीमपुर खीरी। आगामी त्योहारों को लेकर एसडीएम धौरहरा एस. सुधाकरन ने तहसील क्षेत्र के सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से वार्ता की । एसडीएम ने कहा त्योहारों के समय कोई भी ऐसी बयान बाजी न करें।
जिससे किसी को ठेस पहुंचे और सामाजिक उन्माद हो । एसडीएम ने धौरहरा सब्जी मंडी का भी सोमवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण में एसडीएम ने सब्जी विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी हालात में सब्जी व प्याज की दरों में बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए। ओवररेटिंग होने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी ।
एसडीएम ने बताया कि भीषण ठण्ड को देखते हुए मंडी परिसर में बनी खाली दुकानों में रैन बसेरा बनाया जाएगा । जिसमें बेघर , बेसहारा , निराश्रित सही बाहर से आने वाले लोगों को रहने की व्यवस्था की जाएगी। त्योहारों को शान्ति पूर्वक निपटाने के लिए जिससे कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी गांवों में पुलिस सही क्षेत्रीय लेखपाल की ड्यूटी लगा दी गई है।