राम नरायन जायसवाल
गोण्डा।बुधवार को आई सैम्पल रिपोर्ट में 130लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है जिसमे जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा एक उपनिरीक्षक व एक पत्रकार का नाम शामिल बताया गया है।एक दिन मेंं इतनेे संक्रमितो के मिलने से हडकम्प मच गया है।
बताते चले कि बुधवार को देर शाम स्वास्थय विभाग के आये बुलेटिन के अनुसार 130 पॉजिटिव मरीज पाये गये है जिसमे जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर इन्द्रजीत प्रजापति एवं करनैलगंज के एक पत्रकार तथा मनकापुर कोतवाली के एक उपनिरीक्षक का नाम शामिल है। अब तक जिले में कुल 1719 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है। जिसमें 1155 ठीक होकर घर जा चुके है ।कोरोना 22 संक्रमितो की मौत हो चुकी है। 542 एक्टिव केस है,22लोग एससीपीएम वन लेवल में भर्ती है। 15 लोग एससीपीएम 2 लेवल में भर्ती है। शेष 505 होम क्वाराइनट किये गये है जिसमे आज आठ लोग ठीक होकर घर जा चुके है।