एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सलाहकार समिति के सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सांसद जफर अली नक़वी के मोहल्ला ईदगाह लखीमपुर स्थित आवास पर एक गुमनाम पत्र आया है। पत्र में किसान पंचायत में भाग लेने व किसान आंदोलन का समर्थन करने केंद्र सरकार का विरोध करने के लिए नक़वी को जान से मार देने की धमकी दी गयी है । पत्र गुमनाम था। नक़वी के निजी सचिव हरीश श्रीवास्तव ने कोतवाली लखीमपुर में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करवा दी है। कोतवाल लखीमपुर सुनील सिंह ने बताया कि धारा 506, 507 में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। निजी सचिव ने बताया कि पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री यूपी, पूर्व अध्यक्ष दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग, पूर्व सदस्य राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग नक़वी के तीन गनर सरकार ने 2019 से हटा लिए है। धमकी के बाद नक़वी और उनका परिवार सकते में है।