एन.के.मिश्रा
मोहम्मदी (लखीमपुर खीरी)। थाना पसगवां क्षेत्र में टेम्पो से उतरे युवक को कार ने रौंद डाला। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दी। शाहजहांपुर निवासी जितेंद्र (22बर्ष)पुत्र रामविलास ग्राम सोहक थाना पसगवां टेंपो से आ रहा था। मोहम्मदी-शाहजहांपुर रोड पर ग्राम सोहक के पास जब वह टेंपो से उतरा तभी मोहम्मदी की ओर से तेज गति से आ रही कार नo एचआर 51 सीबी 4428 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी । उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। कार चालक पुलिस हिरासत में हैं।