एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी शर्मा ने आज केंद्रीय विधि मंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह को सौंपा। ज्ञापन में आरोप है कि 41 बटालियन एसएसबी सिलीगुड़ी में तैनात सैनिक दीपेंद्रअवस्थी निवासी लखीमपुर को गलत दवा देकर इस हालत में कर दिया गया कि वह मर गया। उसे नियमो को ताक पर रख कर 18 मार्च 20 को एसएसबी से बर्खाश्त कर दिया। डिप्रेसन में उसकी मृत्यु हो गयी। हाईकोर्ट के आदेश पर कोतवाली लखीमपुर में दस के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है। इसमें एसएसबी के एक कमांडेंट, 5 डाक्टर भी आरोपी हैं। ज्ञापन में पूरे मामले की सीबीआई जांच करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग है। ज्ञापन देते समय मृतक के अधिवक्ता पिता राज किशोर दीक्षित, संगठन के पदाधिकारी व भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।