एन.के.मिश्रा
मोहम्मदी , लखीमपुर खीरी। निवेशकों का करोड़ों रुपया लेकर फ़रार चिटफंड कंपनी सक्सेज व्यू मल्टी सर्विसेज लि. के सीएमडी मृत्युंजय साहू, एमडी स्नेहाशीष भट्टाचार्या सहित कई लोगों के विरूद्ध अपराधिक साजिश, धोखा धड़ी, और विश्वास घात आदि सहित कई गंभीर धाराओं में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता बच्चू लाल द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 2011 में उनके घर एक महिला सहित पांच लोगों ने आकर अपने को कोलकाता की कंपनी सक्सेज व्यू मल्टी सर्विसेज लि. व सक्सेज कैपिटल मार्केटिंग लि. का सीएमडी मृत्युंजय साहू , एमडी स्नेहाशीष भट्टाचार्य, डायरेक्टर श्रीमती उमा खानू, तन्मय पंडित और रीजनल मैनेजर बरेली ब्रांच श्रीकांत बेरा निवासी वेस्ट बंगाल का होना बताया। और कहा कि उनकी कंपनी फिक्स जमा योजना में 5 वर्ष में 2 गुना 16 वर्ष में 11 गुना 20 वर्ष 11माह में 12 गुना एवं 30 वर्ष में जमा धन का 70 गुना तथा प्रॉपर्टी में पैसा इन्वेस्ट कर निवेशकों को अच्छा लाभ देती है तथा कंपनी से जोड़कर बेरोजगारों को रोजगार भी देती है उनकी कंपनी भारत सरकार व मिनिस्ट्री आफ कॉरपोरेट आदि संस्थाओं से मान्यता प्राप्त है तथा विधि पूर्ण कार्य करती है। श्री द्विवेदी ने बताया कि उक्त लोगों ने कंपनी के दस्तावेजों के साथ सक्सेस उद्योग नाम की एक पुस्तक दी जिसमें फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री तपन सिकदर तत्कालीन राज्य लोक निर्माण मंत्री क्षिति गोस्वामी परिवहन मंत्री रंजीत कुंडू व फिल्म निर्देशक हरनाथ चक्रवर्ती सहित देश के कई विशिष्ट लोग कंपनी की प्रशंसा करते दिखाए गए थे श्री द्विवेदी का कहना है कि इस लिए उन्होंने उक्त व्यक्तियों के विश्वास में आकर उनकी कंपनी ज्वाइन कर ली और इस प्रकार हजारों लोग कंपनी से जुड़कर निवेशकों से लाखों रुपए जमा कराने लगे और भुगतान के समय से पूर्व अगस्त 2018 में उक्त लोग प्रदेश के सभी ऑफिस बंद कर फरार हो गए। श्री द्विवेदी का कहना है ठगी के कारोबार के लिए उक्त लोगो ने स्थानीय कस्बा सहित प्रदेश के कई जनपदों और कई राज्यों में कम्पनी के आफिस खोलकर हजारों लोगों से अरबों रूपए की लूट की है इस लिए किसी एक जनपद कि पुलिस से इस मामले की जांच किया जाना संभव नहीं है श्री द्विवेदी ने सरकार से इस मामले की CBI से जांच कराने की मांग की है ।