एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। सीसी रोड पर जलभराव से काई लग गई, जिससे सड़क पर गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। मामला थाना कटरा बाजार अन्तर्गत ग्राम कमालपुर से जुड़ा है। यहां के निवासी बब्लू सिंह ने गांव के एक व्यक्ति की मनमानी से ऊब से कर एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है, कि उसके घर के पास सीसी सड़क बनी है। जिस पर गांव के ही एक व्यक्ति ने नाली के पानी खोल रखा है।
जिससे सड़क पर काई लग गई है, तथा सड़क पर बराबर गन्दा पानी भरा रहता है। जिससे सड़क पर ग्रामीणों का चलना मुश्किल हो रहा है। आये दिन लोग काई की चपेट में आकर सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पूर्व एसडीएम ने मौके का निरीक्षण करके सड़क को गन्दे पानी से मुक्त करने का निर्देश फ़िया था। जिस पर उन्होंने एक सप्ताह का लिखित रूप से समय मांगा था, उसके बाद भी सड़क पर नाली का पानी बहाते रहे।
अभी कुछ दिन पूर्व कटरा बाजार की पुलिस मौके पर पहुँची तो दबंग अपने छत पर चढ़कर पुलिस पर ईंट पत्थर चलाने लगे। समस्या के समाधान कराने के लिये ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोगों ने करीब एक माह पूर्व उसके घर के पास सोख्ता का निर्माण करवा दिया। मगर वह नाली को उसमे नही जोड़ रहा है, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। पीड़ित ने समस्या का समाधान कराने की मांग की है। एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच करवाकर कार्रवाई की जायेगी।