राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। मंगलवार को सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने जिले के विकासखंड बभनजोत अंतर्गत ग्राम पंचायत दौलतपुर माफी में निर्मित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया तथा उसकी देखरेख के लिए स्वयं सहायता समूह स्वच्छ भारत को हैंड ओवर कर दिया।

सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन करने के उपरांत सीडीओ श्री त्रिपाठी ने इंगलिश मीडियम आदर्श प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर माफी में मिशन कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने विकासखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। ब्लॉक निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में साफ सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान बीडीओ बभनजोत, डीसी एनआरएलएम, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।