एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आठ बाल विकास परियोजना अधिकारियों को नोटिस जारी की गई है। उनको निर्देश दिया गया है कि उन आंगनबाड़ी और सहायिका की पत्रावली कार्यालय में प्रस्तुत करें जो लंबे समय से कार्य नहीं कर रही हैं। काम न करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की सेवाएं समाप्त की जाएंगी। इससे इनकी जगह पर बाद में नया चयन हो सके। उन्होंने बताया कि रमियाबेहड़, ईसानगर, धौरहरा, बांकेगंज, मितौली, गोला, निघासन और पलिया सीडीपीओ व प्रभारी सीडीपीओ को नोटिस देकर कहा गया है कि उनके ब्लॉक में जो भी कार्यकत्री काम नहीं कर रही हैं उन सभी की पत्रावलियां तुरंत कार्यालय में प्रस्तुत करें जिससे जांच कराने के बाद उनकी सेवाएं समाप्त की जा सकें।