एन.के.मिश्रा
मितौली, लखीमपुर खीरी। मितौली पुलिस ने थाना क्षेत्र में अपराधों की रोक थाम में संचालित अभियान के तहत विभिन्न स्थानों से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेजा गया है।
इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक मितौली सीतांशु कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी ने गत दिवस मय हमराही फोर्स के साथ कस्ता सीतापुर मार्ग स्थित दानव बाबा मंदिर के पास थाना क्षेत्र के ग्राम काना खेडा निवासी दस्यु सरगना विश्राम पासी के कब्जे से एक बोरे में करीब छः किलो गांजा बरामद कर जेल भेज गया। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध लखीमपुर व सीतापुर जनपद के विभिन्न थानों में लूट के अभियोग पंजीकृत हैं। जिनमे थाना मितौली में विभिन्न धाराओं में 12 अभियोग पंजीकृत हैं।
इसी क्रम में थाना क्षेत्र के ग्राम ओदरहा निवासी अरुण कुमार पुत्र फूल चंद के कब्जे से 3 किलो गांजा बरामद कर जेल भेजा गया है। शातिर अपराधियो की धरपकड़ के तहत थाना क्षेत्र की पुलिस चैकी मढिया बाजार क्षेत्र के ग्राम रम्पुरवा निवासी विद्यासागर पुत्र रामलखन को 315 बोर अवैध सत्र मय जिंदा कारतूस के साथ जेल भेजा गया है।
वहीं चैथे अभियुक्त तुलसी पुत्र नोखे लाल निवासी मकसूदा बाद को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरपतार कर आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा है। मितौली पुलिस की अपराधियों की धरपकड़ अभियान से अपराधियों के हौसले पस्त दिखाई दे रहे हैं।