एन.के.मिश्रा
गोला गोकरणनाथ (लखीमपुर-खीरी)। बीती दो मार्च को कोतवाली गोला क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला तीर्थ निवासी भाजपा नेत्री रेखा मिश्रा की नाबालिग पुत्री का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ही घर में फर्श पर पड़ा मिला। किशोरी सरस्वती विद्या निकेतन कालेज गोला की कक्षा दस की छात्रा है।
ज्ञात हो कि बीते दिवस मंगलवार को मोहल्ला तीर्थ निवासी रेखा मिश्रा की 16 वर्षीय पुत्री ऐश्वर्य का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फर्श पर पड़ा मिला। मिली जानकारी के अनुसार मृतका की मां कहीं बाहर गई हुई थी और उसका बड़ा भाई खुटार रोड स्थित एक मोबाइल शॉप पर काम करता है जो कि दुकान पर गया हुआ था। वह जब 1:30 शाम देर शाम लगभग 7:00 के करीब घर पहुंचा तो उसके घर का दरवाजा अंदर से बंद था, उसने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया काफी देर हो जाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने बमशक्कत करने के बाद दरवाजा खोला तो वहां घर की स्थित देखकर हक्का बक्का रह गया और आनन फानन में रिक्शा कर अपनी छोटी बहन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। तत्पश्चात घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतका की मां रेखा मिश्रा ने बताया कि वह विद्या निकेतन में कक्षा 10 की छात्रा थी। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।