एन. के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।रोटरी क्लब, लखीमपुर सेन्ट्रल तथा रशीदा कमाल रिज़वी फाउन्डेशन के तत्वावधान में अबुल कलाम आज़ाद गर्ल्स इन्टर कॉलेज, लखीमपुर खीरी में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रमेश मेहरोत्रा, दन्त चिकित्सक डॉ प्रदीप टंडन, डॉ रवि टंडन एवं श्री संजय अग्रवाल जी द्वारा छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी व्याख्यान सरल शब्दों में दिया गया।इस कार्यक्रम में रशीदा कमाल रिज़वी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री आरिफ रिज़वी व कोषाध्यक्ष श्रीमती फरीदा रिज़वी भी उपस्थित रहीं ।