नियमो को धता बता कर चल रहा है निर्माण
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर नगर के मोहल्ला अर्जुन पुरवा में आज पुरानी ईंटों से बन रही तिमंजिली बिल्डिंग का छज्जा ढह गया। दो मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। इनमे अजीत पुत्र गौरीशंकर निवासी उदयपुर महेवा व महबूब पुत्र छेदी निवासी सिंगनिया शामिल है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पड़ोसियों ने बताया बिल्डिंग का नक्शा भी स्वीकृत नही है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। निर्माणाधीन भवन के स्वामी रमेश गुप्ता पुत्र सिया राम है जो बिल्डिंग मटेरियल के विक्रेता है। बिल्डिंग नियमो के विपरीत बन रही है। बिल्डिंग के सामने कोई फ्रंट एरिया नही छोड़ा गया है।