एन.के .मिश्रा
बरवर, लखीमपुर खीरी। चंदन लाल विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज भौनापुर में छात्र संसद का चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव के बाद छात्र संसद के सदस्य अध्यक्ष, मंत्री,सेनापति व अन्य पदाधिकारी भईया/बहनों को गलरई के सेवानिवृत्त अध्यापक मान शेरसिंह वर्मा व बरवर चौकी के चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह ने माँ शारदे के चित्र के सम्मुख शपथ ग्रहण करवाई ।
इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार वर्मा,लिपिक रामनिवास वर्मा,उपप्रधानाचार्य बृज सिंह कुशवाहा, मोनू वर्मा,अंशुल वर्मा व समस्त आचार्य बंधु उपस्थित रहे ।