एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज की मेधावी छात्रा कु० अदिति वर्मा का चयन राजकीय मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, गोरखपुर में बीटेक में हुआ है। इस प्रवेश परीक्षा में इनकी ओबीसी रैंक 93 तथा जनरल रैंक 1618 रही है। विद्यालय परिवार उनकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित है ।
अदिति वर्मा विद्या निकेतन की नर्सरी से इण्टरमीडिएट तक की नियमित/संस्थागत छात्रा रहीं है। इन्होने हाईस्कूल परीक्षा 2018 में जनपद में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया था और वर्ष 2020 की इण्टरमीडिएट परीक्षा 84.2% अंको के साथ उत्तीर्ण की है ।अदिति वर्मा के पिता डॉ0 सुनील कुमार वर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पीएचसी बांकेगंज में सेवारत हैं एवं माता श्रीमती सुमन कन्नौजिया कृषक समाज इण्टर कॉलेज गोला गोकर्णनाथ में प्रवक्ता हैं। अदिति कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर देश की सेवा करना चाहती हैं।
विद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं बालिका विभाग की प्राचार्या मधु त्रिपाठी ने उनकी इस उपलब्धि की सराहना करते हुए स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।