छुट्टा पशुओं को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े जिसमे एक समुदाय के आधा दर्जन घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है
गांव में पुलिस बल व पीएसी तैनात कर दी गयी है मौके की गम्भीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार स्वयं गांव में कैम्प कर रहे है
मणिकांंत तिवारी
गोण्डा।रविवार को आवारा पशुओं को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।स्थित की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल व पीएसी तैनात कर दी गयी है अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार स्वयं गांव में कैम्प कर रहे है।
मामला कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सेहरियाकला के मजरा जोलाहन पुरवा व चमारनडीहा का है जहां दोनो मजरा के लोग अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे उसी बीच आवारा पशुओं को हांकने को लेकर कहासुनी हो गयी देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया दोनो पक्षो के बीच जमकर लाठी डंडे बरसे।बीच बचाव करने गए लोगों को भी चोटें आईं हैं।सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी दुबहा बाजार ॠषि केश मणि त्रिपाठी थाना प्रभारी कौडिया बाजार मामला शांत कराने का प्रयास किया लेकिन बात बनती देख इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने स्वयं मोर्चा संभाला।
राजू, धनी राम,संतोष कुमार,मथुरा प्रसाद सहित कई लोगों को गंभीर चोटे आई है मारपीट होता देख ड्यूटी से आ रहे लाइन मैन उमेश सिंह व माधव सिंह भी बीच बचाव करने पहुंच थे उन्हे भी चोटे आयी है।
मौके पर पुलिस बल व पीएसी के जवान मुस्तैद हैं।सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां कुछ लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण उनको जिला चिकित्सालय गोंडा रेफेर कर दिया गया है।वही सेहरिया कला जोलहान पुरवा के वसीमुन व जीयाना सहित अन्य महिलाओं का आरोप है कि पुलिस वर्दी में कुछ लोग घर में हलकर तोड़ फोड़ का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष कौड़िया बाजार मनोज सिंह ने बताया कि दो समुदायों के बीच आवारा पशुओं को लेकर मारपीट हुई है फिलहाल मामला शांत है जो भी लोग इसमे सम्मिलित 18 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।दोषियों को बख्शा नही जाएगा।