चित्र गुप्त पूजन मनाया गया
नवाबगंज( गोंडा)। नगर के शुगर मिल मिशन रोड़ शिव शक्ति हनुमान मंदिर तथा विवेकानंद स्कूल काली कुंन्ड में भगवान चित्रगुप्त की जयंती मनाई गई।
कायस्थ समाज ने कलम दवात की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की भगवान चित्रगुप्त भगवान की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर शिव शक्ति हनुमान मंदिर पर भगवान चित्रगुप्त को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अविनाश चंद्र श्रीवास्तव ने किया बतौर मुख्य अतिथि अविनाश ने बताया कि कायस्थ समाज के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है कायस्थ समाज समाज का जागरूक समाज माना जाता है पर इस समाज को उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है जिससे इसकी भी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके जिला अध्यक्ष के इस बयान की पुष्टि करते हुए उनका समर्थन किया।
इस अवसर पर काफी मात्रा में कायस्थ समाज के लोग उपस्थित हुए जिसमें के के श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव,भाजपा के नगर अध्यक्ष चंदन श्रीवास्तव आदि शामिल हुए।