बी.के.ओझा
मनकापुर ,गोंडा ।एंटी रोमियो स्क्वाड कोतवाली मनकापुर द्वारा चलाया जा रहा बालिका सुरक्षा सम्मान व स्वावलंबन हेतु विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति’पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के निर्देशन में चलाए जा रहे महिला सुरक्षा सम्मान व स्वावलंबन हेतु विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति’ के तहत जनपद में बच्चियों /महिलाओं के विरुद्ध छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न जैसी अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक के. के. राणा के निर्देशन में एंटी रोमियो टीम कोतवाली मनकापुर द्वारा चलाया जा रहा ।
बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम प्रभारी उपरीक्षक निशा निषाद महिला टीम द्वारा श्री दत्त मेमोरियल इंटर कॉलेज मनकापुर व दूसरे स्कूल डॉक्टर एमएस हाशमी इंटर कॉलेज शेखपुरवा मनकापुर एवं ग्राम मूसेगंज में जाकर बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए एवं स्कूलों में शिकायत पेटिका लगाने के लिए कहा गया तथा कस्बा मनकापुर के भिन्न-भिन्न स्थानों पर जाकर ‘मिशन शक्ति’ संबंधी अभियान चलाया गया। इस अभियान में मौजूद एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा महिलाओं से उनकी समस्या पूछी गई एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 181 1098 1076 102 108 एवं यूपी 112 के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इस अभियान में एंटी रोमियो टीम की महिला आरक्षी शबनूर हाशमी एवं आरक्षी राहुल गंगवार उपस्थित रहे।