एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी ।उप जिलाधिकारी निघासन ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड के चमोली में त्रासदी में जिले के दो व्यक्तियों (सूरज पुत्र बेचू लाल उम्र 20 वर्ष, निवासी बाबुपुरवा, निघासन व अवधेश पुत्र लालता प्रसाद, उम्र 19 वर्ष, ग्राम इच्छा नगर, मजरा माझा, तहसील निघासन) की मृत्यु हो गई। जिनके परिवार के खाते में दो-दो लाख रुपए की धनराशि उनके बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से अंतरित की गई।