एन.के.मिश्रा
धौरहरा, लखीमपुर खीरी। सरकार पर्यावरण दिवस पर प्रतिवर्ष भारी संख्या में पौधारोपण कर नए रिकॉर्ड बनाती है तो वहीं पूरे वर्ष भर लकड़ कट्टे हरियाली को नष्ट करते रहते हैं, हैरानी की बात तो यह है कि इसकी सूचना जिम्मेदार विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों को ही नहीं होती है।
बीते दिवस धौरहरा सिसैया मार्ग पर लगे चंदन के पांच विशालकाय वृक्षों पर लकड़कट्टो ने अपना हाथ साफ कर दिया और इसकी भनक ना तो पुलिस को ही लगी और ना ही वन विभाग को। क्षेत्र में खासा चर्चा है कि अवैध रूप से काटे गए चंदन के पेड़ों की जानकारी खाकी व वन विभाग दोनों को है किंतु दोनों की जेबें गर्म है इसीलिए कोई भी विभाग किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है?
बताते चलें कि धौराहरा क्षेत्र से आए दिन अवैध कटान की खबरें अखबारों की सुर्खियां बनी रहती है, फिर भी इस ओर जिला मुख्यालय पर बैठे अधिकारी मौन धारण किए रहते हैं।
अब देखना यह है कि इस मामले में कुछ कार्यवाही होती है या नहीं। इस बाबत जानकारी लेने के लिए जब क्षेत्रीय वन रेंजर को फोन मिलाया गया तो फोन नेटवर्क कवरेज एरिया के बाहर मिला जिस कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका।