एन.के.मिश्रा
धौरहरा ,लखीमपुरखीरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी धौरहरा के नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक धौरहरा की अगुवाई मे वांछित/ वारंटी धरपकड़ अभियान के तहत बैटरी चोरी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
सिसैया खुर्द धौरहरा स्थित दूरसंचार विभाग के टावर से बैटरी चोरी करते समय अभियुक्त नसीम पुत्र छोतन्ने निवासी ग्राम समर्दाहरी थाना ईसानगर को मैं माल सहित टावर के चौकीदार ने पकड़ लिया और कोतवाली के उप निरीक्षक राजेश कुमार यादय को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी विद्या सागर पाल द्वारा मु.आ.स.551/2020 धारा 379,411 IPC पंजीकृत कर जेल भेजा गया।