एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छाउछ चौराहा से 02 शातिर अभियुक्तों आदर्श उर्फ मुलायम एवं अंकित रस्तोगी को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी निशानदेही पर मथना जंगल से 03 चोरी की ई-रिक्शा व 10 बैट्रा बरामद किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली कोतवाली लखीमपुर पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5,000 ₹ का नकद पुरुस्कार दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों मेंआदर्श उर्फ मुलायम पुत्र शिवकुमार नि0 पिपरिया बाईपास थाना कोतवाली सदर खीरी व अंकित रस्तोगी पुत्र मिर्जाशंकर नि0 दुर्गापुरवा थाना कोतवाली सदर जनपद सीतापुर शामिल है। इन पर पहले से भी क्रमशः 6 व 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं।