एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। कस्बा करनैलगंज पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटर साइकिल व एक अदद देशी तमंचा तथा एक अदद जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि कस्बा चौकी प्रभारी रणजीत यादव व एसआई अजय कुमार सिंह हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी बीच अब्दुल करीम उर्फ साहिल पुत्र जियाउल हक उर्फ झय्यन निवासी मोहल्ला ठठेराही बाजार कोतवाली करनैलगंज व सोनू उर्फ पचासा पुत्र अली हसन निवासी मोहल्ला नूरुद्दीन चक थाना दरगाह बहराइच को हुजूरपुर रोड सुखापुरवा तिराहा कस्बा करनैलगंज से गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक अदद हीरो सुपर मोटर साइकिल चोरी की तथा एक अदद देसी तमंचा 12 बोर एक अजब जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी टीम में आरक्षी शेख अशफाक आलम, मिथिलेश सिंह, सौरभ सिंह सामिल रहे।