रिपोर्टर- उमापति गुप्ता
सूचना मिलने के महज कुछ ही मिनटों में पहुंची धानेपुर की 112 पुलिस
पुलिस की त्वरित उपस्थिति की वजह से चोर किसी अन्य घटना को नही दे पाया अंजाम
विद्यालय प्रबन्धक द्वारा थानाध्यक्ष को दी गई है लिखित शिकायत
माता बदल मिश्र मेमोरियल इंटर कॉलेज मे बीती रात्रि में चोरों ने बोल दिया धावा
धानेपुर ,गोण्डा ।धानेपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुजेहनी स्थित माता बदल मिश्र मेमोरियल इंटर कॉलेज मे बीती रात्रि में चोरों ने उस वक्त धावा बोल दिया जब विद्यालय प्रबन्धक खेमराज मिश्र सपरिवार करवा चौथ त्यौहार में सम्मिलित होने के लिए गाँव स्थित घर पर गए हुए थे।इसी बीच चोरों ने मौक़ा देखकर धावा बोल दिया और परिसर में खड़े वाहन में रखा हुआ आटो पार्टस के सामान को चुरा ले जाने की नीयत से गाड़ी का शीशा तोड़कर सामान की पैकिंग कर रहे थे।तभी श्री मिश्र विद्यालय में पत्नी सहित वापिस आ गए।उन्होंने देखा कि मेन गेट खुला हुआ है और अंदर कोई गाड़ी से सामान निकाल रहा है।प्रबन्धक द्वारा उसे मौके पर ही धर दबोचने की कोशिश की और तुरन्त 112 पर कॉल करके सूचना देने के दौरान मौक़ा पाते ही चोर झिटक कर भाग निकला।सूचना मिलने के महज कुछ ही मिनटों में पुलिस पहुंची तब तक चोर काफी दूर निकल चुका था।पुलिस की त्वरित उपस्थिति की वजह से चोर किसी अन्य घटना को अंजाम नही दे पाया।इस सम्बन्ध में विद्यालय प्रबन्धक द्वारा थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत दी गयी है।उन्होंने आवश्वासन दिया है कि जल्द ही शिनाख्तकर चोरों को पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी।