एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम बसालतपुर निवासी गिरजा शंकर ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि मंगलवार को वह अपनी दुकान पर था। गांव के निवासी राजू दीक्षित दुकान के सामने आये, वह अपनी बाइक खड़ी ही कर रहे थे, उसी बीच गांव का ही एक व्यक्ति आया और उनकी बाइक गिराने लगा। मना करने पर बात बढ़ने लगी। मां बहिन की गाली व जान से मार देने की धमकी देने लगे। जिस पर वह अपने परिजन के साथ घर के अंदर चला गया।
फिर भी दबंग घण्टो तक उसके दरवाजे पर खड़े बवाल करते रहे। जिसे सुनकर गांव के तमाम लोग आ गये तब परिजनों की जान बची। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। कोतवाल मनीष जाट ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच करवाकर कार्रवाई की जायेगी।