एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। 5 अक्टूबर को तेलंगाना राज्य के सेरिलिंगम पल्ली में पड़ी डकैती के तीन मुलजिम आज खीरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। एसपी विजय ढुल ने बताया कि इनके पास से लूटे गए ₹ 5.20 लाख, करीब 7 तोला स्वर्ण आभूषण, 30 ग्राम चांदी, 4 चांदी के सिक्के बरामद किए गए है।
विनोद शाही जिला सुरखे नेपाल, नरजिंग शाही कैलाली नेपाल, सीता जिला सुरकेश नेपाल को गिरफ्तार किया गया है। सभी को थाना खीरी की ओएल चौकी क्षेत्र के उत्कर्ष ढाबा से पकड़ा गया। जनपद न्यायालय में पेश करने के बाद तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर तेलंगाना ले जाने के लिए वहां की पुलिस को सौंप दिया गया ।
पुलिस टीम में एसओ खीरी फतेह बहादुर सिंह, एसआई दिलीप प्रजापति, का क्राइम शाखा शराफत शामिल थे।