सांंकेतिक चित्र
एन.के.मिश्रा
मितौली (लखीमपुर खीरी)। बीती रात गांव के बाहर अपने कारखाने पर सो रहे वृद्ध पति पत्नी के ऊपर किसी ने तेजाब डाल दिया। मिली जानकारी के अनुसार गजराज वर्मा (54) पत्नी कमला देवी (50) निवासी पकरिया (रेवाना) बीती रात गांव के बाहर अपने कारखाने पर सो रहे थे। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तेजाब डाला गया।पत्नी के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए ।
वृद्ध के पुत्र रंजीत की तहरीर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए। पति की आंख मे बर्न इंजरी होना बताया गया है। पत्नी के ऊपर भी छींटे पड़ी है। परिजन दम्पत्ति को सीतापुर आंख अस्पताल ले गए ।आज केजीएमसी ले जाया गया है। ।
एसपी विजय ढुल ने बताया कि परिजन इसके पीछे जमीन संबंधी विवाद बता रहे है। तीन को हिरासत में लिया गया है।