एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के निर्देशन एवं जनपद अध्यक्षा वामा सारथी, पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन, जनपद खीरी, श्रीमती अंशू (पत्नी पुलिस अधीक्षक खीरी) की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में “निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर” का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ एवं उनकी टीम द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजन का निःशुल्क दंत रोग परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान डॉ० भीमेन्दू गौतम, डेंटल सर्जन; डॉ० हर्षित मेहरोत्रा, डेंटल सर्जन; डॉ० आलोक अवस्थी, डेन्टल हाईजीनिस्ट; डॉ० अविनाश वर्मा एवं उनकी सहयोगी दंत चिकित्सक टीम द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजन के दांत एवं दंत रोग संबंधी समस्याओं की जाँच की गई तथा जांच के आधार पर ज्ञात दंत विकारों के उपचार हेतु लाभप्रद परामर्श देकर आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध कराई गईं।
साथ ही दांतों को स्वस्थ रखने, मजबूत बनाने एवं किसी भी प्रकार के विकारों से दूर रखने हेतु विभिन्न सुझाव भी दिए गए जैसे नियमित रूप से ओरल हाईजीन का ख्याल रखने, दिन में दो बार ब्रश करने, खाने में बहुत अधिक मीठा का प्रयोग नहीं करने क्योंकि अत्यधिक मीठा दांतों के क्षय का कारण बन सकता है, दांतों के साथ-साथ नियमित रूप से जीभ की भी सफाई करने, यदि मसूड़ों में सूजन हो या खून आ जाए तो दंत विशेषज्ञ से उपचार कराने, वर्ष में कम से कम दो बार दांतों की जांच जरूर कराने आदि महत्वपूर्ण सुझाव देकर इनका पालन करने हेतु जागरूक किया गया।